PUBG Mobile Ban : Mobile Gaming का इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा हुआ? Video

PUBG Mobile Ban : Mobile Gaming का इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा हुआ?

इन दिनों हर जगह चर्चा पबजी मोबाइल गेम बैन की ही हो रही है. प्रतिबंध के बाद पबजी अब आप मोबाइल पर तो नहीं खेल सकते लेकिन डेस्कटॉप वर्जन अब भी काम कर रहा है.

भारत सरकार के इस फ़ैसले से कुछ बच्चे भले ही नाराज़ हों, लेकिन गेम को खेलने वाले बच्चों के माता-पिता ने इससे सबसे ज़्यादा ख़ुश हैं. पबजी खेलने के बच्चों की लत से सबसे ज़्यादा वही परेशान थे.

पिछले दस सालों में ऑनलाइन गेमिंग के मार्केट ने अपना जाल ऐसे फैला लिया है कि अब दुनिया के सबसे तेज़ी से उभरते हुए मार्केट में से एक माना जा रहा है. जानिए किस तरह मोबाइल गेमिंग का साम्राज्य भारत में फैला है?

स्टोरीः सरोज सिंह
आवाज़ः नवीन नेगी

Read less